फिल्म इंडस्ट्री में चलता है नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म: कोएना मित्रा

Entertainment

बॉलीवुड में साकी गर्ल नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री कोएना मित्रा काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं। कोएना मित्रा को साल 2019 में अंतिम बार टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 में देखा गया था। हालांकि, शो में कोएना का सफर ज्यादा समय तक नहीं चला। 14 दिनों के बाद वो घर से बेघर हो गईं। अपना सपना मनी-मनी, हे बेबी, अगर और रोड़ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना मित्रा ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर कुछ खुलासे किये। इसी के साथ कोएना ने ये भी बताया कि तीन साल तक उन्हें अपनी सर्जरी की वजह से टॉर्चर होना पड़ा था।

बातचीत के दौरान कोएना मित्रा ने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि फिल्म जगत में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म चलता है। मैंने लोगों का हर तरह का बर्ताव सहा है। एक समय था जब आउटसाइडर होने के बावजूद भी मुझे बड़े-बड़े ब्रेक मिलते थे लेकिन दूसरी तरफ जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस समय इंडस्ट्री से एक भी इंसान मेरे लिए नहीं खड़ा हुआ। मुझे फिल्म जगत के लोगों से हमेशा ये शिकायत रहेगी कि उन्होंने खुलकर मेरा साथ नहीं दिया।’

कोएना मित्रा ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी तो माहौल काफी अलग था। उस समय अभिनेत्रियों को टाइपकास्ट कर दिया जाता था। उस समय ऐसा था कि अगर किसी अभिनेत्री ने बोल्ड गाने या फिल्म की है तो लोग उसी तरह की कहानियां लेकर पीछे पड़ जाते थे। मैं इन सबसे काफी परेशान हो गई थी, क्योंकि मुझे सिर्फ बोल्ड या डांस स्क्रिप्ट मिलती थीं।

कोएना मित्रा जब एक लंबे समय बाद सामने आईं तो उनका चेहरा काफी बदला हुआ नजर आया। उनकी सर्जरी को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल किया गया। कोएना मित्रा ने बताया, ‘जब मैं यहां आई थी, मुझे नहीं पता था कि आप यहां पर एक सर्जरी पर भी बात नहीं कर सकते। किसी ने मुझसे पूछा और मैंने अपनी सर्जरी के बारे में बता दिया, लेकिन इस खुलासे के बाद मुझे ऐसा लगा कि पूरी दुनिया मेरे पीछे ही पड़ गई है। मेरी एक सर्जरी के लिए लगभग तीन सालों तक मुझे टॉर्चर किया गया।

कोएना मित्रा संजय दत्त और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘मुसाफिर’ में अपने एक गाने को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। 2004 में आई इस फिल्म में उनका गाना ‘साकी-साकी’ खूब हिट हुआ। कोएना ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक ही वो लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब रहीं और साल 2019 में बिग बॉस में नजर आयीं।

-एजेंसियां