कंगना रणौत ने पंजाब को बताया आतंकी गतिविधियों का अड्डा

Entertainment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रणौत ने भी अपना पक्ष रखते हुए पंजाब को आतंकी गतिविधियों का अड्डा बता दिया है।

घटना को बताया शर्मनाक

कंगना अपने इंस्टाग्राम पर लिखती हैं- पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री प्रजातांत्रिक ढंग से चुने हुए नेता प्रतिनिधि और 140 करोड़ जनता की आवाज हैं। उन पर इस तरह हमले का मतलब है, देश के हर नागरिक पर हमला। यह हमारे प्रजातंत्र पर भी हमला है।

कंगना ने आगे लिखा, पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ कंगना ने हैशटैग लिखा- Bharat Stand With Modi Ji.. सोशल मीडिया पर भी कंगना के इस बयान की तारीफ की जा रही है। कंगना को अक्सर भाजपा समर्थक होने के ताने सुनने को मिलते हैं लेकिन एक्ट्रेस अपने विचार सोशल मीडिया पर जरूर रखती हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.