चेन्नई/मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री शीना चौहान अब तमिल फिल्म उद्योग में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म “अर्जुननिन अल्लिरानी” को लेकर उत्साह तब और बढ़ गया जब उन्होंने फिल्म के लेखक और तमिल साहित्य के दिग्गज बी. जयरामोहन से मुलाकात की।
एक कलाकार की चार यात्राएं
विनो विक्रमन पिल्लै के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दो निर्धन लोक कलाकारों (एक दलित गायक और एक लोक नृत्यांगना) की कहानी है। शीना फिल्म में ‘रानी’ का किरदार निभा रही हैं, जिसे चार अलग-अलग आयु वर्गों और जीवन के चरणों में दिखाया जाएगा। इस जटिल भूमिका के लिए शीना पारंपरिक तमिल लाठी-युद्ध (Silambam/Stick Fighting) का विशेष प्रशिक्षण भी ले रही हैं।
दिग्गजों का साथ
फिल्म की पटकथा लिखने वाले बी. जयरामोहन ने 20 से अधिक सफल फिल्मों के लिए काम किया है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म का संगीत महान संगीतकार इलैयाराजा दे रहे हैं। शीना ने इस अनुभव पर कहा, “जयरामोहन जी का महाकाव्य कथाओं को देखने का नजरिया और परंपरा को आधुनिकता से जोड़ने की शैली वाकई प्रेरणादायक है।”
बहुभाषी प्रतिभा
मलयालम, तेलुगु, बंगाली और हिंदी के बाद अब तमिल सिनेमा में शीना का यह सफर ईबीजी फिल्म्स के बैनर तले इरफान खान द्वारा निर्मित किया जा रहा है। निर्देशक विनो के अनुसार, शीना की प्रतिबद्धता और किरदार के प्रति उनकी शारीरिक तैयारी उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे सटीक बनाती है।

