समस्तीपुर, बिहार जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई की मायानगरी में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन अभिनेता और निर्देशक KD Sahni KD’s ने यह कर दिखाया है। सीमित संसाधनों, कड़ी प्रतिस्पर्धा और संघर्षों के बावजूद उन्होंने मनोरंजन जगत में अपने लिए एक अलग मुकाम तैयार किया है।
KD सहनी का झुकाव बचपन से ही अभिनय और सिनेमा की ओर रहा। स्कूल और कॉलेज के दिनों में वे नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे। इन्हीं मंचों ने उनके भीतर छिपे कलाकार को दिशा दी। बाद में उन्होंने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया, जहां संघर्ष, ऑडिशन और निरंतर सीखना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया।
थिएटर और प्रोफेशनल एक्टिंग ट्रेनिंग के जरिए उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता को मजबूत किया। साल 2021 में रिलीज हुई फीचर फिल्म “Kabaad – The Coin” से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद 2024 में जियो सिनेमा पर आई वेब प्रोजेक्ट “Good Bye Mamma” में उनके तांत्रिक किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा।
KD सहनी ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। फिल्म “Salam-e-Diwali” में उन्होंने निर्देशन और अभिनय दोनों किया।
बतौर निर्देशक वे ज़मीनी और समाज से जुड़ी कहानियों को प्राथमिकता देते हैं। उनका मानना है कि नए कलाकारों को अवसर देना ही सिनेमा को आगे बढ़ाता है। साल 2026 उनके करियर के लिए खास रहने वाला है, जब हास्य-एक्शन से भरपूर फिल्म “Pappu Police Wala” और थ्रिलर वेब सीरीज़ “विश्वासघात” दर्शकों के सामने आएगी।
मुंबई में सक्रिय रहने के बावजूद KD सहनी अपनी बिहार की जड़ों से जुड़े हुए हैं। उनके काम में बिहार की संस्कृति और सामाजिक यथार्थ की झलक साफ नजर आती है। उनकी यह यात्रा उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।

