Agra News: नालंदा नगर में संघ का ‘हिंदू सम्मेलन’, लोकेशानंद महाराज बोले- संगठित समाज ही राष्ट्र की शक्ति

विविध

आगरा। नालंदा नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की श्रीकृष्ण शाखा की ओर से रविवार को बगदा स्थित राकेश दुबे के फार्म हाउस पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और धर्म, संस्कृति तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाली प्रधान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लोकेशानंद जी महाराज मौजूद रहे। अपने संबोधन में लोकेशानंद जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को जागरूक रहकर संगठित होना जरूरी है।

उन्होंने समाज से अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया।
सम्मेलन में संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख धनीराम ने संगठन की 100 वर्षों की यात्रा और सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में संगठन, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में सज्जन शक्ति के रूप में ब्रिगेडियर मनोज शर्मा और मातृशक्ति के रूप में डॉ. काव्या शर्मा ने भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और पारिवारिक मूल्यों की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

सम्मेलन में अनुराग शर्मा, एक सिंह, नितेश सक्सेना, राघव राना, पवन दिवाकर, राम भदौरिया, राकेश दीक्षित, सुमन अरेला, विजय वीर, अनुराग भाई और अजय मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ, जहां समाज को जागरूक और संगठित रखने का संकल्प दोहराया