आगरा। आगरा जिले में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। खंदौली–पैंतखेड़ा–पर्वतपुर–सौरई मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की शुरुआत हो गई है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में इस परियोजना का भूमि पूजन किया गया।
यह सड़क परियोजना करीब 6.200 किलोमीटर लंबाई में तैयार की जाएगी, जिस पर 1550.27 लाख रुपये (15.50 करोड़ से अधिक) की लागत आएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और ग्रामीण इलाकों को मजबूत सड़क नेटवर्क मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने किया भूमि पूजन
भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायती राज) प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया और कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों में परियोजना को लेकर उत्साह देखा गया।
आवागमन के साथ व्यापार और रोजगार को मिलेगा फायदा
भूमि पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने कहा कि यह सड़क परियोजना सिर्फ आवागमन को सुगम और सुरक्षित नहीं बनाएगी, बल्कि इससे स्थानीय व्यापार, रोजगार के अवसर और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ी होने से किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
बुनियादी ढांचे पर सरकार का फोकस
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प और प्रदेश में डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में सड़क, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। खंदौली–पैंतखेड़ा–पर्वतपुर–सौरई मार्ग का निर्माण क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

