आगरा (शमशाबाद)। शमशाबाद विकासखंड के ग्राम हीरापुरा में विकसित भारत–जी राम जी अभियान के तहत किसान-श्रमिक जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर मुख्य अतिथि रहे। चौपाल में बड़ी संख्या में किसान, श्रमिक, ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जन चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘विकसित भारत’ का संकल्प केवल नारा नहीं, बल्कि गांव, गरीब, किसान और श्रमिक के सर्वांगीण विकास का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी लगातार बढ़ रही है।
अभियान से बढ़ी जनभागीदारी
सांसद चाहर ने कहा कि ‘विकसित भारत–जी राम जी’ अभियान के माध्यम से गांवों में जागरूकता और सहभागिता मजबूत हो रही है। किसान और श्रमिक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
श्रमिक हित में फैसलों का जिक्र
उन्होंने श्रमिकों के लिए बढ़ाए गए रोजगार अवसरों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने रोजगार के दिनों में बढ़ोतरी को श्रमिक वर्ग के लिए लाभकारी बताया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान सांसद चाहर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है, जबकि वर्तमान सरकार पारदर्शी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के जरिए किसानों और श्रमिकों को सीधे लाभ पहुंचा रही है।
विधायक ने योजनाओं का लाभ लेने की अपील की
कार्यक्रम में मौजूद विधायक छोटेलाल वर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि ऐसी चौपालों का उद्देश्य योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना और विकसित भारत के लक्ष्य को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह, जितेंद्र वर्मा, जिला मंत्री हीरा सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत प्रधान, शैलू जादौन, नितिन वर्मा, चेयरमैन अविनाश गुप्ता, देवेंद्र रावत, राजेश कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह धाकरे, मंडल अध्यक्ष योगेश बघेल, संदीप गुप्ता, सोनू जादौन, राजू ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान-श्रमिक मौजूद रहे।

