Agra News: अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती, ड्रोन से खेरागढ़ क्षेत्र की पहाड़ियों की निगरानी

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 17 व 18 दिसंबर 2025 को विभिन्न थाना एवं तहसील क्षेत्रों में कुल सात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार थाना जगनेर क्षेत्र में एक, थाना अछनेरा क्षेत्र में एक वाहन पर कार्रवाई की गई। वहीं तहसील एत्मादपुर क्षेत्र में साधारण मिट्टी के अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर एक मशीन एवं एक डंपर को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त तीन वाहनों पर ई-चालान की कार्रवाई भी की गई है।

जिलाधिकारी के आदेशानुसार खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में गुरुवार को तहसील खेरागढ़ के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों—बसई जगनेर, कुल्हड़ा एवं पीपरैठा—की स्थिति का आकलन ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया गया। ड्रोन सर्वे में यह पाया गया कि पिछले माह किए गए सर्वे के दौरान जो स्थिति सामने आई थी, वही वर्तमान में भी बनी हुई है।

ड्रोन निगरानी में उत्तर प्रदेश की सीमा के भीतर किसी प्रकार का अवैध खनन अथवा परिवहन नहीं पाया गया, जबकि राजस्थान की ओर खनन गतिविधियां होती हुई दिखाई दीं। प्रशासन द्वारा अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए खनन टास्क फोर्स के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद आगरा में किसी भी दशा में अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।