आगरा। थाना हरी पर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट में दिनदहाड़े हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अभय चौहान के रूप में हुई है, जो गैलाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस के मुताबिक, शाह मार्केट जैसी व्यस्त व्यावसायिक जगह पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया था। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था और दुकानदारों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पालीवाल पार्क के आसपास मौजूद है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया और पालीवाल पार्क से अभय चौहान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शाह मार्केट में हवाई फायरिंग करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस आरोपी के पास से हथियार की बरामदगी और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
थाना हरी पर्वत पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग के पीछे क्या मकसद था और कहीं इसके पीछे किसी तरह की आपराधिक साजिश तो नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

