यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे की जांच के लिए मथुरा जिलाधिकारी ने गठित की कमेटी, 48 घंटे में देगी रिपोर्ट

Regional

यूपी के मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के बीच हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। माइल स्टोन-127 पर एक के बाद एक वाहनों की टक्कर के बाद सात बसों और तीन कारों में आग लग गई। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहनों की आपसी टक्कर के बाद आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि कई वाहनों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति 48 घंटे के भीतर हादसे के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति की अध्यक्षता अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) करेंगे। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और मथुरा के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी भी समिति में शामिल किए गए हैं।

प्रशासन ने घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं मृतकों के परिजनों को सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।