लेंसकार्ट की नई उड़ान: मेलर और पॉपमार्ट संग प्रीमियम फैशन का धमाका

Business

मुंबई। भारत की प्रमुख आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ने वैश्विक विस्तार की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए बार्सिलोना के ट्रेंडी युवा आईवियर ब्रांड मेलर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने लोकप्रिय पॉप-कल्चर ब्रांड पॉपमार्ट के साथ एक रचनात्मक सहयोग की भी घोषणा की है। पॉपमार्ट के साथ तैयार किया गया लिमिटेड-एडिशन कलेक्शन दिसंबर के पहले सप्ताह में सिंगापुर से लॉन्च होगा और इसके बाद जल्द ही भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

मेलर की बोल्ड, एक्सप्रेसिव और स्ट्रीट-कल्चर इंस्पायर्ड डिजाइन अब देशभर के 500 चयनित लेंसकार्ट स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेंगी। यह कलेक्शन खास तौर पर उन युवाओं और फैशन-फ़ॉरवर्ड ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है, जो ग्लोबल ट्रेंड्स को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

लेंसकार्ट के सह-संस्थापक एवं सीईओ पीयूष बंसल ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग अपने आईवियर के जरिए अपनी पर्सनैलिटी को खुलकर प्रदर्शित कर सकें। मेलर और पॉपमार्ट जैसे वैश्विक नाम हमारे पोर्टफोलियो में नया उत्साह और इंटरनेशनल अपील जोड़ते हैं।”

इस लॉन्च के साथ लेंसकार्ट ने न केवल अपने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हाउस विज़न को मजबूत किया है, बल्कि भारत के प्रीमियम फैशन एवं लाइफस्टाइल मार्केट में भी एक नई हलचल पैदा कर दी है।

-up18News