मुंबई : पंजाबी सिनेमा की ग्लैमरस और स्टाइलिश अदाकारा दिलबर आर्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने बेहतरीन फैशन सेंस और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली दिलबर ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म “मधनिया” के सेट से कुछ शानदार बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका अंदाज़ देखने लायक है।
‘पीआर’, ‘तू होवे मैं होवे’ और सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो ‘डाउनटाउन’ जैसी परियोजनाओं से दर्शकों का दिल जीत चुकी दिलबर अब अपने अगले पंजाबी मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट “मधनिया” से एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
दिलबर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा –
“जैज़ फ्रॉम मधनिया शॉट्स के बीच और ग्लैम लाइट्स में कैद पलों की झलक रिलीज़िंग ऑन 31st अक्टूबर 2025।”
पोस्ट देखें
इन तस्वीरों में दिलबर कभी गहरे मैरून रंग की परिष्कृत ड्रेस में नज़र आ रही हैं, तो कभी पीले और लाल रंग के पारंपरिक परिधानों में – हर लुक में उनका आत्मविश्वास और सौंदर्य अलग ही आभा बिखेरता है।
फिल्म के सेट से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “दिलबर आर्या अपने ग्लैमरस लुक्स से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नया मानक स्थापित करने जा रही हैं। फिल्म के लिए उनके सभी परिधानों को खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है ताकि उनकी स्क्रीन पर मजबूत और बोल्ड पर्सनैलिटी उभरकर आए।”
“मधनिया” में दिलबर एक अहम किरदार निभा रही हैं और फिल्म के ट्रेलर से पहले ही उनके फैशन लुक्स सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। फैंस उनकी नई तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
दिलबर आर्या न सिर्फ अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से, बल्कि अपने सशक्त अभिनय और फैशन सेंस से भी पंजाबी सिनेमा की नई पहचान बनती जा रही हैं। अगर “मधनिया” की ये झलक कोई संकेत है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म उनके करियर की एक बड़ी छलांग साबित हो सकती है।
रिपोर्ट- शीतल सिंह माया



 
						 
						