भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कलाकारों और म्यूजिक चैनलों के बीच प्रतिस्पर्द्धा का दौर अक्सर जारी ही रहता है। ऐसे में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के गाना ‘बड़ा पछतइबे’ को भोजपुरी की सिंगर शिल्पी राज का गाना ‘लईकवा कईसे करिया भईल’ खूब टक्कर दे रहा है। दोनों गाने एक दिन पहले रिलीज हुए हैं। वो भी खेसारीलाल यादव का गाना मशहूर म्यूजिक चैनल एसआरके से रिलीज हुआ है, जबकि शिल्पी राज का गाना नए यूट्यूब चैनल IFA Music World से रिलीज हुआ है।
Link –
Link
दोनों गाने को 24 घंटे में मिलियन व्यूज में मिले हैं, लेकिन यहां खास बात यह है कि दोनों के गानें में खूब टशन है। लोग दोनों के गानों को पसंद कर रहे हैं। लेकिन शिल्पी राज का गाना खेसारीलाल यादव के गाने पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक के जानकारों का कहना है कि दोनों सिंगरों के गाने अच्छे हैं। लेकिन दर्शकों ने शिल्पी राज के गाने को भी उतना ही प्यार दिया है, जितना खेसारीलाल यादव के गाने को। यूं कहें कि शिल्पी के गाने ने रिकॉर्ड बना दिया है और तेजी से नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.