झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने मानवीय रिश्तों की मर्यादा और विश्वास को तार-तार कर दिया है। यहाँ एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद पति और प्रेमिका ने मिलकर बीच सड़क पर पत्नी से बेरहमी से मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने आमजन में भारी गुस्सा और आक्रोश भर दिया है.
घटना शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-3 के सामने हुई। शिवाजी नगर की रहने वाली पीड़िता अपनी दवा वापस करने गई थी, तभी उसने अपने पति शिवम को एक अन्य महिला के साथ देखा। जब पत्नी ने उस महिला के बारे में सवाल किया, तो पति शिवम और उसकी प्रेमिका ने आग बबूला होकर पीड़िता से सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवम और उसकी प्रेमिका ने मिलकर पीड़िता को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और उसे करीब 16 थप्पड़ मारे। जब पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बुलाने की बात कही, तो पति ने तैश में आकर डंडा उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। यह पूरा भयावह घटनाक्रम राह चलते किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
मारपीट के बाद किसी तरह घायल अवस्था में महिला नवाबाद थाने पहुंची और अपने पति शिवम तथा उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2022 में शिवम से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए थे। पीड़िता पिछले दो महीने से देख रही थी कि शिवम एक दूसरी महिला के साथ लगातार घूम रहा है और उनके बीच संबंध हैं। पीड़िता ने कहा कि जब उसने अपने पति का सामना किया, तो उसने अपनी पत्नी के रूप में उसकी पहचान तक नकार दी और कहा — “ये मेरी बीवी है”, और उसके बाद उस पर हमला कर दिया।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर आम जनता ने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।
-साभार सहित