Agra News: रोटरी क्लब ने होली पब्लिक में आयोजित किया मेगा चिकित्सा शिविर, 600 विद्यार्थियों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

विविध

आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर में लगभग 600 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं।

शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. हेमंत बंसल (जनरल फिजिशियन), डॉ. ईशान यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विपुल अरोड़ा (दंत चिकित्सक) एवं डॉ. स्वप्निल पांडे ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श दिए।

क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पनिकर ने बताया कि यह शिविर जिला गवर्नर रोटेरियन नीरव निमेष अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, बचपन में ही यदि बीमारियों का पता चल जाए, तो उन्हें गंभीर होने से पहले ही नियंत्रित किया जा सकता है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनिका चौहान ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों की भलाई के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इनसे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को श्रीमती ज्योति शर्मा ने सुचारू रूप से संचालित किया।

शिविर को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों रोटेरियन राजीव लोचन भारद्वाज, रोटेरियन प्रदीप मित्तल, रोटेरियन शैलेन्द्र नाथ शर्मा, रोटेरियन तुलिका बंसल, रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन मनोज आर. कुमार सहित शिल्पी जैन, भानुप्रिया, सौरभ कुमार, सौरभ शर्मा और अभिषेक चराग ने सक्रिय भूमिका निभाई।