Agra News: श्री अग्रवाल संघ की खाटू श्याम भजन संध्या में उमड़ा भक्ति का सैलाब, जयकारों में झूम उठा प्रतापनगर

विविध

आगरा। श्री अग्रवाल संघ द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम भजन संध्या ने प्रतापनगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर परिसर को भक्ति के सागर में डुबो दिया। राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक अजय शर्मा और स्थानीय कलाकारों अनूप गोयल व प्रबल गोयल के मधुर सुरों ने देर रात तक श्रद्धालुओं को संकीर्तन में बांधे रखा।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महामंत्री राजेश जिंदल और कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा पावन ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

फूलों से सजे बाबा, सुरों में सजी भक्ति

बेंगलुरु से आए सुगंधित फूलों और इत्र से श्याम बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसकी व्यवस्था सोनू गोयल ने संभाली। भजनों में “भुला नहीं हूं बाबा तेरी कृपा…”, “जिसकी नैया श्याम भरोसे…” जैसे भावपूर्ण गीतों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे।

श्रद्धा के साथ स्वाद

कार्यक्रम के अंत में श्याम रसोई का आयोजन हुआ, जहां भक्तों ने प्रसाद के रूप में भक्ति लाभ प्राप्त किया। समापन पर मंगल आरती के साथ संध्या का शुभ समापन हुआ।

इस अवसर पर गौरव बंसल, दिनेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजीव फैंसी, हिमांशु अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संदीप गोयल, रवि मंगल, शशिकान्त अग्रवाल, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।