यूरोप की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी का भारत में पार्टनर बना ट्राइएंगल एजुकेशन

Career/Jobs

स्टूडेंट्स को यूरोप की मानकता वाले हॉस्पिटल में मिलेगी ट्रेनिंग और आईपैड देने की भी है योजना

नई दिल्ली, मई 6: यूरोप के देश जॉर्जिया देश की राजधानी त्बिलिसी में संचालित प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ब्लैक सी यूनिवर्सिटी (IBSU) का भारत में एक्सक्लूसिव पार्टनर ट्राइएंगल एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विसेज बन गया है । शिक्षा के क्षेत्र में हुए इस उल्लेखनीय निर्णय के सम्बन्ध में यूनिवर्सिटी के कैंपस में दोनों संस्थाओ के मध्य एमओयू भी हो गया है ।

एमओयू साइन करने के अवसर पर भारत के ट्राइएंगल एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विसेज के प्रतिनिधियों ने जॉर्जिया के पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान रेक्टर गियोर्गी अमिलाखवारी और IBSU के वाइस रेक्टर गियोर्गी मखाराशविली से भी मुलाकात की और दोनों देशों के मध्य मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा भी हुई ।

आपको बता दे कि 1995 में स्थापित IBSU यूरोप के देश जॉर्जिया में शैक्षणिक उत्कृष्टता, स्थायित्व, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है । यह विश्वविद्यालय यूरोप की उच्च मानकता वाले 25 से अधिक अस्पतालों से भी अनुबंध रखता है, जहां यूनिवर्सिटी के मेडिकल छात्रों को उत्कृष्ट क्लीनिकल ट्रेनिंग और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है ।

वर्ष 2025 में 300 से अधिक भारतीय छात्रों को IBSU में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए एडमिशन दिया जाएगा । विश्वविद्यालय ने एडमिशन लेने वाले पहले 50 स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त आईपैड देने की भी योजना लॉन्च की है ।

भारत-जॉर्जिया के शैक्षिक संबंधों को अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कार्य है । इस सहयोग से दोनों देशों के शैक्षणिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी और भारतीय छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी ।