आगरा। पर्व विलास रिसॉर्ट, कौसानी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक एवं नेशनल ट्रक एंड बस मीट 2025 उस समय यादगार बन गई जब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक साथ मंच साझा करते नजर आए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. हरीश सब्बरवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देशभर से करीब 500 ट्रक-बस ट्रांसपोर्टर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (कांग्रेस) मुख्य अतिथि और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. सब्बरवाल ने अपने स्वागत भाषण में डीजल की बढ़ती कीमतें, ड्राइवरों के लिए नेशनल हाईवे पर रेस्ट एरिया की कमी, पार्किंग सुविधाएं, ई-चालान का दुरुपयोग, जीएसटी ई-वे बिल की समयसीमा, टोल टैक्स की विसंगतियां और ऑटोमोबाइल ट्रेड पर लगने वाली 28% जीएसटी जैसे मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने रखा।
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने ट्रांसपोर्टर्स को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की नीति बताते हुए 40-50% तक की सब्सिडी देने की घोषणा की। उन्होंने ट्रांसपोर्टर्स को हॉस्पिटल, होटल जैसे क्षेत्रों में निवेश का न्योता देते हुए राज्य सरकार की ओर से टैक्स रियायतें देने की बात कही।
बैठक में देश भर के सभी प्रांतों से कार्यसमिति सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों, डॉ. सनमुगप्पा, चरणजीत लोहारा, मलकीत सिंह बल, एस.के. मित्तल, भीम बाधवा, अमृतलाल मदान आदि ने विचार रखे। बैठक में डॉ. जीआर सनमुगप्पा को संस्था का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया।
ट्रांसपोर्ट चेंबर आगरा के अध्यक्ष व सह प्रवक्ता वीरेन्द्र गुप्ता ने आगरा लौटकर बताया कि बैठक में पहल्गाम के 28 बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई और दिवंगत नागरिकों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
आगरा प्रतिनिधिमंडल में वीरेन्द्र गुप्ता के साथ अशोक बंसल, गिरीश अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, गोबिंद बिंदल और दीपक शर्मा भी शामिल रहे।