Agra News: परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय प्रात: 7.30 बजे का लेकिन 8 बजे तक लटका रहता है ताला, सीडीओ की जांच में खुलासा

स्थानीय समाचार

आगरा। परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय प्रात: 7.30 बजे का है पर कई विद्यालयों के समय से ताले तक नहीं खुलते हैं। सीडीओ की जांच में इसका खुलासा हुआ।

विद्यालयों में शिक्षक भी गायब रहते हैं। इस मामले में बीएसए और एबीएसए को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीडीओ ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारी और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से प्रत्येक विकास खंड के तीन-तीन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण टीम को पांच विद्यालयों में ताले लटके मिले। टीम इन स्कूलों का सुबह आठ बजे निरीक्षण करने पहुंची थी।

निरीक्षण टीम को 67 शिक्षक और शिक्षामित्र भी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने निरीक्षण टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी कर बीएसए को इन शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीडीओ ने विद्यालय बंद मिलने के मामले में बीएसए और खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।