Agra News: वीरता की गाथाओं से गूंजा शहीद स्मारक, बच्चों ने सीखा इतिहास और देशभक्ति

विविध

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित म्यूजिकल फाउंटेन विद लाइट एंड साउंड शो में शुक्रवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने हिस्सा लेकर न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि देशभक्ति और इतिहास का जीवंत अनुभव भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर हुआ, जिसमें विद्यालय के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ भागीदारी की। शो का उद्देश्य छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं से परिचित कराना और आगरा के ऐतिहासिक योगदान को उजागर करना था।

लाइट एंड साउंड शो: एक ऐतिहासिक यात्रा

शो के दौरान स्वतंत्रता संग्राम की महागाथा, देश के वीरों की कुर्बानी और आगरा की विशेष भूमिका को ध्वनि, प्रकाश और जल कला के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शुरू हुए म्यूजिकल फाउंटेन शो ने बच्चों को आनंद से झूमने पर मजबूर कर दिया।

निदेशक व प्राचार्य के प्रेरक संदेश

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने एडीए की इस पहल को युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने वाली ऐतिहासिक कोशिश बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में देशप्रेम की भावना जाग्रत होती है। प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने सभी पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस प्रकार के शैक्षिक और प्रेरणात्मक कार्यक्रमों में अवश्य भाग दिलवाएं, जिससे वे इतिहास से जुड़कर समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।