Agra News: भाविप समर्पण शाखा ने अपने प्रभारियों का सम्मान कर बढ़ाया उत्साह

विविध

आगरा। भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने समारोह में अपने प्रभारियों का सम्मान किया। समारोह में शाखा के विभिन्न प्रकल्पों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में केशव दत्त गुप्ता, उमेश बंसल और सीए विवेक अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा अध्यक्ष सौरभ गोयल ने बताया कि यह सम्मान समारोह, प्रभारियों के योगदान को मान्यता देने के साथ-साथ अगले सत्र के लिए उन्हें प्रेरित करने का उद्देश्य लेकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अगले सत्र की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन व स्वागत भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन मोनिका दौनेरिया ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अखिलेश भटनागर, सचिव अंशुल दौनेरिया, कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, महिला संयोजिका पूजा बंसल सहित संजीव दौनेरिया, विजित गुप्ता, समीर जैन, अनुपम बंसल, नवनीत गर्ग, जगदीश मित्तल, संदीप मित्तल आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।