Agra News: अन्तरराष्ट्रीय जाट दिवस पर जाट महासभा ने पूर्वजों को दी श्रद्धांजलि, 27 अप्रैल को मथुरा में तय होगी आरक्षण आंदोलन की रणनीति

विविध

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा शनिवार को शास्त्रीपुरम, बिचपुरी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में अन्तरराष्ट्रीय जाट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जाट समाज के महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने की, जबकि संचालन महामंत्री वीरेन्द्र सिंह छोंकर ने किया।

जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि 13 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसी दिन बैसाखी पर्व, खालसा पंथ की स्थापना और जलियांवाला बाग का नरसंहार हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए जाट समाज इस दिन को अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने सम्राट पोरस, अनंगपाल तोमर, कनिष्क, हरी सिंह नलवा, महाराजा सूरजमल और महाराजा रणजीत सिंह समेत देश के अन्य महान जाट वीरों को श्रद्धांजलि दी।

आरक्षण आंदोलन की रणनीति 27 अप्रैल को मथुरा में

कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए 27 अप्रैल को मथुरा में होने वाले जाट महासभा क्रांति सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

प्रमुख वक्ताओं के विचार

सभा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मान सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव ओपी वर्मा, वीरपाल सिंह प्रधान, राधेश्याम मुखिया सहित कई वक्ताओं ने 12 जून को लाल किले पर आगरा विजय दिवस को सरकारी स्तर पर मनाने की मांग की। जयप्रकाश चाहर, भूपेन्द्र सिंह राणा, गुलवीर सिंह, राजवीर सिंह प्रधान आदि ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया।

इनकी मौजूदगी रही खास

सभा में गुड्डा प्रधान, प्रदीप गंधार, कीर्ति प्रधान, गजेंद्र नरवार, लखन चौधरी, जीडी चाहर, मयंक खिरवार, अन्नू पहलवान, सत्यवीर सिंह रावत, ओमप्रकाश सिंह, नेपाल सिंह राना, कुशलपाल नादऊ, सुरजीत सिंह, डॉ. जगपाल चौधरी, विजयपाल सिंह नरवार, रोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।