लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में प्रसाद न लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिलाओं को भी नही छोड़ा

Crime

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। लखनऊ के प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी है। मंदिर में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इस पूरी घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। दुकानदारों ने महिला श्रद्धालुओं को भी नहीं छोड़ा और उनपर भी हमला किया। दुकानदारों की इस हरकत के कारण पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं पर दुकानदारों द्वारा बुरी तरह से हमला किए जाने का वीडियो भी सामने आया है।

प्रसाद न लेने पर विवाद

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदार, श्रद्धालुओं पर प्रसाद न लेने पर भड़क गए। प्रसाद न लेने पर भड़के दुकानदार, बेल्ट और लात-घूंसों से किया हमला, प्रसाद न लेने पर वाद-विवाद हुआ जिसके बाद ये मारपीट की घटना हुई। इस दौरान दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर बेल्ट और लात-घूंसों से हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के पीयूष शर्मा परिजनों संग मां चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे, जहां पर प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों द्वारा अपने-अपने दुकान पर सामान लेने हेतु दबाव बनाया गया। मना करने पर जमकर मारपीट की गई। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज वायरल है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इस घटना को लेकेर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस घटना से जुड़े CCTV फुटेज को देख कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी दुकानदारों पर मुकदमा भी दर्ज कर रही है। वहीं, पीड़ित श्रद्धालुओं ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

-साभार सहित