Agra News: आगरा कॉलेज में शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह को किया याद, जीवन और विचारों पर चर्चा

विविध

आगरा कॉलेज के छात्र रहे थे शहीद भगत सिंह, उनकी लाइब्रेरी आज भी संरक्षित

आगरा। आगरा कॉलेज में शहीद दिवस के अवसर पर एक आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के जीवन और विचारों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सीके गौतम ने की, जबकि संचालन स्टाफ क्लब के सचिव प्रोफेसर वीके सिंह द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर शशिकांत पांडे ने शहीद भगत सिंह के जीवन का विस्तृत परिचय दिया और उनके विचारों के साथ सामंजस्य से बनाए रखने पर जोर दिया।

प्रोफेसर भोपाल सिंह ने बताया कि शहीद भगत सिंह आगरा कॉलेज के पूर्व छात्र थे और उन्होंने 1928 से लेकर 1929 तक आगरा कॉलेज से बीए की शिक्षा प्राप्त की थी।

आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सीके गौतम ने बताया कि आगरा में ही शहीद भगत सिंह ने अपना एक निजी पुस्तकालय बनाया था, जो आज भी आगरा में संरक्षित है और चलता है।

कार्यक्रम में प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार चिकारा, प्रोफेसर जोली सिंह, प्रोफेसर पीवी झा ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. गौरव कौशिक, प्रोफेसर विक्रम सिंह, प्रोफेसर दीपक उपाध्याय, प्रोफेसर एके सिंह, प्रोफेसर सोमनाथ जैसल, प्रोफेसर आशीष कुमार, प्रोफेसर मनीष शंकर तिवारी, प्रोफेसर कल्पना चतुर्वेदी, प्रोफेसर अमित चौधरी, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार, डॉ सुरेंद्र पाल सिंह, डॉ विकास सिंह, प्रोफेसर अजहर अली खान समेत अनेक शिक्षक गण एवं अनेक रेंज रोवर के छात्र उपस्थित रहे।

रेज रोवर के छात्रों ने नव प्राचार्य प्रोफेसर सीके गौतम को स्कार्फ पहानकर सम्मानित किया। आज नवनियुक्त प्राचार्य का सामाजिक लोगों के द्वारा भी स्वागत किया गया।