Agra News: श्रीदाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने खेली चंदन और इत्र की होली, भक्तों ने निकाली पालकी यात्रा

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। श्याम बाबा के नाम के सुगंधित चंदन से भक्तों के माथे दमक रहे थे। दोनों हाथ उठाकर खाटू नरेश के जयकारे लगात श्याम भक्तों ने सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर ताजगंज कटरा जोगीदास स्थित खाटू नरेश के मंदिर से पालकी यात्रा निकाली और फिर खाटू नरेश संग चंदन और इत्र की होली खेली।

मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचे हर भक्त के माथे पर बाबा को समर्पित चंदन लगाया गया। फूल बंगला और जगमगाती रोशनी से सजे मंदिर में भजनों से वातावरण धार्मिक नजर आ रहा था।

अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि एकादशी पर सुबह 6 बजे मंगला आरती, सुबह 9 बजे श्रंगार आरती, दोपहर 12 बजे राजभोज आरती, शाम 6 बजे संध्या आरती और रात 9 बजे शयन आरती के बाद भी भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन के लिए उमड़ती रही।

सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि सुबह पुरानी मंडी चौराहा से श्याम चाकरी परिवार द्वारा बाबा की पालकी को ढोल नगाड़ों और इस्कॉन की मण्डली के साथ नगर भम्रण कराया गया। शाम को बाबा के साथ होली खेली गयी।

मंगलवार को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक प्रवीण अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, हरेश मंगल, विशाल गुप्ता, प्रदीप, मनोज गुप्ता, रितिक शिवहरे, सुमन जिंदल, साक्षी खंडेलवाल, श्वेता बंसल, भूमिका, बाबू पहलवान, अमरनाथ आदि उपस्थित थे।