Agra News: हेलो गैंग की फरार महिला अपराधी को पुलिस ने गोआ से पकड़ा, 10 हजार रुपये का इनाम था घोषित

Crime

आगरा। थाना पिनाहट और मनसुखपुरा पुलिस के साथ ही सर्विलांस पूर्वी की संयुक्त टीम ने एक ऐसी महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है जो हेलो गैंग से जुड़ी हुई थी और साइबर फ़्रॉड के अपराधों में वांछित थी। इस महिला के खिलाफ थाना पिनाहट में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था। इसके बाद यह लम्बे समय से फरार चली आ रही थी। इसकी गिरफ्तारी गोवा से की

गिरफ्तार की गई महिला अपराधी ग्वालियर की मूल निवासी है। गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज करने के बाद आगरा पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

थाना पिनाहट में इस महिला के खिलाफ 66डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के खिलाफ दूसरा मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में दर्ज किया गया था। पिनाहट के थाना प्रभारी ब्रह्म पाल सिंह ने बताया कि पिनाहट थाना क्षेत्र में भी लोगों के साथ साइबर ठगी के मामले हुए थे। साइबर ठगों द्वारा लोगों को फंसाकर उनके खातों से उड़ाई गई रकम ग्वालियर की इसी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी।

इस तरह के मामले धारा 66डी आईटी एक्ट में दर्ज होते थे। इनमें इन्हें कोर्ट से जल्द जमानत भी मिल जाया करती थी। हेलो गैंग के सदस्य पकड़े जाने के बाद जल्द जमानत पर बाहर आकर फिर से उसी काम में लग जाया करते थे। पुलिस ने जब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करनी शुरू की तभी इन पर लगाम लग सकी।

पकड़ी गई महिला अपराधी पिनाहट थाने में अपने खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्वालियर से फरार हो गई थी। पुलिस इसकी तभी से तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने इसे गोवा से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।