आगरा। वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने फिरोजाबाद जिले के नगला मान सिंह गांव में एक खेत से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक स्थान तक पहुंचा दिया।
यह मगरमच्छ आज सुबह उस समय दिखा, जब किसान सिंचाई के लिए खेत पर पहुंचा। आठ फीट लंबे मगरमच्छ को देख किसान घबरा गया था।
इस किसान ने वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस को खेत में मगरमच्छ होने की जानकारी दी थी। पास की नहर से निकलकर यह मगरमच्छ खेत में प्रवेश कर गया था। वन्यजीव संरक्षण संस्था की तीन सदस्यीय रेस्क्यू टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में स्थानातरित किया।
वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पिंजरे के अंदर कैद किया। इसके बाद, संस्था के पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर ही मेडिकल जांच कर उसे रिलीज़ के लिए फिट घोषित किया, जिसके बाद मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक पर्यावरण में वापस छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण, सचिव गीता शेषमणि तथा डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने कहा कि जल स्रोतों में बदलाव और उनके आवास में अतिक्रमण के कारण इनका खेतों में आना सामान्य हो गया है।