आगरा। डांस करते-करते अचानक मौत होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फतेहपुरसीकरी के एक गांव में बीती रात ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शादी की खुशी में नृत्य कर रही एक महिला की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है।
सीकरी क्षेत्र के दूरा गांव के एक मैरिज होम में यह हादसा हुआ। टीकरी गांव के सुखबीर की बेटी की शादी की रस्में खुशी के माहौल में निभाई जा रही थीं। मैरिज होम के डीजे पर तमाम लोग डांस कर रहे थे। बिजेंद्र सिंह की पत्नी राम धकेली भी नृत्य करने वालों में शामिल थी। नाचते-नाचते अचानक राम धकेली को छाती में दर्द उठा। वह गिर पड़ी। परिवार के लोग उसे भरतपुर के एक अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की यकायक हुई मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बाद में शादी की रस्में सादगी के साथ पूरी की गईं।