– वीएचएसएनडी में समन्वय की रणनीति से लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित होगी
– सीडीओ ने बैठक में वीएचएसएनडी के सफलता के लिए समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की
आगरा: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के क्रियान्वयन को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बैठक में कहा कि वीएचएसएनडी के सफल क्रियान्वयन और इसके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय की रणनीति जरूरी है। सीडीओ ने वीएचएसएनडी के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस का मुख्य उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण की स्थिति में सुधार करना है। इसके लिए समन्वय की रणनीति जरूरी है, जिससे विभिन्न विभागों और संगठनों के बीच सहयोग और समन्वय हो सके। बैठक में वीएचएसएनडी के सफलता के लिए समीक्षा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
सीडीओ ने आगे कहा कि वीएचएसएनडी के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के बीच समन्वय जरूरी है। इसके अलावा, स्थानीय समुदाय की भागीदारी भी आवश्यक है, जिससे वीएचएसएनडी के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वीएचएसएनडी सत्र पर गर्भवती के पेट की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की जाए जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर गर्भवती के पेट जांच के लिए टेबल और पर्दे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां पर इस तरीके की कमियां पाई गई हैं, अगली समीक्षा बैठक में किसी भी सत्र पर कमी बर्दास्त नहीं होगी साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य इकाइयों पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट अवश्य होनी चाहिए।
जिन क्षेत्रों में पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या कम है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार जिन टीकाकरण सत्रों पर कमी मिली है, वहां पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट, गर्भवती के पेट की जांच की व्यवस्था, वीएचएसएनडी सत्र समय पर शुरू हो, वीएचएसएनडी सत्र के दिन रिव्यू करें, छूटे हुए बच्चों का समय पर टीकाकरण न होने की स्थिति में एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा समीक्षा बैठक कर अगली वीएचएसएनडी सत्र की योजना तैयार करें।
आशा कार्यकर्ता के द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुसार एक दिन पूर्व वीएचएसएनडी सत्र पर टीकाकरण करने के लिए लक्षित परिवारों को सूचना अवश्य प्राप्त कराए । जिससे बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित हो
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मौर्य, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, पंचायती राज विभाग के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ. महिमा, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मौजूद रहे।