Agra News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Crime

आगरा: खंदौली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक बैंककर्मी की मौत हो गई। घर लौट रहे 32 वर्षीय मोहन प्रताप की बाइक को पड़ाव चौराहे पर ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक मोहन प्रताप हाथरस के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव पवाली के रहने वाले थे और एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। दुर्घटना के समय वह अपनी बाइक से बैंक से घर लौट रहे थे। पड़ाव चौराहे पर पीछे से आ रहे ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर- ट्रॉली को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता जयवीर सिंह ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

मोहन प्रताप का छह साल पहले विवाह हुआ था। उन्होंने पीछे अपनी पत्नी और चार वर्षीय पुत्र ऋषभ को छोड़ा है।