अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने विदाई से पहले भारत में अपने अनुभवों को किया साझा, प्यार-सम्मान और यहां से मिली सीख का जिक्र

Exclusive

जीवनभर साथ रहेंगी यादें

एरिक गार्सेटी ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि इस अद्भुत देश में 26वें अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा करने के बाद भारत को अलविदा कहते हुए मेरा दिल भर आया है। आपने मुझे दूसरा घर, दोस्तों का परिवार और ऐसी यादें दी हैं जो जीवन भर रहेंगी। आज मैं एक राजदूत से कहीं बढ़कर बनकर जा रहा हूं- मैं, #USIndiaFWDfortheFuture का आजीवन मित्र और समर्थक बनकर जा रहा हूं। मेरे प्यारे भारत: आप सिर्फ अविश्वसनीय ही नहीं हैं- आप अविस्मरणीय हैं।

दोस्ती, जिंदादिली ने दिल को छुआ

एरिक गार्सेटी ने लिखा मेरे प्यारे भारत, उस क्षण से लेकर जब मैंने 26वें अमेरिकी राजदूत के रूप में भारत में कदम रखा, यह मुझे मेरे घर जैसा लगा। इस अविश्वसनीय देश में ज मैं पहली बार आया तो उस समय बच्चा था। इसके बाद एक छात्र के रूप में मेरी कल्पनाओं में हैं। भारत और यहां के लोगों ने मेरा दिल जीत लिया। मैं दुनिया के सबसे सत्कारशील लोगों का कैसे शुक्रिया अदा कर सकता हूं। आप लोगों की दोस्ती और जिंदादिली ने मेरे दिल को छू लिया।

मेरे दिल पर अमिट छाप

एरिक ने आगे लिखा कि आप लोगों ने अपने घरों के साथ ही अपने स्कूल से लेकर दुकानों में मेरा स्वागत किया। आप लोगों ने अपने घरों के साथ ही अपने पूजा स्थलों और स्कूल-कॉलेजों में साथ आने का मौका दिया। मैं रोज कई लोगों से मिला, उन्होंने मुझे प्रभावित किया। यहां छात्रों ने मुझे भविष्य के लिए उम्मीद दी। साथ ही यहां के व्यवसायियों ने मुझे इस बात के लिए उत्साहित किया कि आगे क्या होने वाला है। आपके त्योहार, संगीत, कला, आपके व्यंजनों ने मेरे दिल पर अमिट छाप छोड़ी।

28 राज्यों का अनुभव

अपने कार्यकाल में, गार्सेटी ने 28 राज्यों का दौरा किया और भारत की विविध संस्कृति और विरासत में खुद को सराबोर कर लिया। उन्होंने यादगार अनुभवों को याद किया। इसमें वाराणसी में घाटों पर तैरना, मेघालय में जीवित जड़ों से बने पुलों को पार करना, केरल के बैकवाटर्स में नौकायन करना और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करना शामिल था।

उन्होंने मुंबई में युवा लड़कियों के साथ बास्केटबॉल खेलने, हैदराबाद के इतिहास और आधुनिकता के मिश्रण को देखने, कोलकाता की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने और चेन्नई के प्राचीन मंदिरों की यात्रा करने के अपने अनुभव का भी ज़िक्र किया। उन्होंने भारत में पांचवें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमने बैंगलोर में एक नई शुरुआत की है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.