Agra News: शी विल इंस्पायर संस्था के सत्र में महिला सुरक्षा और अधिकार पर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और कराटे चैंपिययन अपर्णा राजावत ने दिए टिप्स

विविध

आगरा। तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो…जमीन तुम्हारी है, अब आसमान पूरा अपना करो…क्योंकि आप शी विल इंस्पायर हो। संस्थापक राशि गर्ग ने इन पंक्तियों के साथ शी विल इंस्पायर संस्था के नये सत्र विंग्स आफ 2025 का आगाज किया।

सोमवार को होटल होलीडे इन में स्टार्ट अप के जरिए स्वयं की पहचान बनाने वाली महिलाओं की संस्था शी विल इंस्पायर के कार्यक्रम विंग्स आफ 2025 का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान, डॉ. रंजना बंसल, अपर्णा राजावत और मानसी चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग डॉ. बबिता चौहान ने इस मौके पर कहा कि हर महिला स्वयं में सशक्त है, बस आत्मविश्वास जगाने भर की देर है। कुछ नया प्रयास करने वाली महिलाओं के लिए शी विल इंस्पायर संस्था प्रेरणा का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं आत्मनिर्भर बनकर निचले तबके की महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर चलने में सहयोग करें। अपनी काबिलियत से कमजोर वर्ग को काबिल करें।

डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि वो दौर अब बीत चुका है जब महिलाओं को सिर्फ शिक्षक या डॉक्टर के कार्यों तक ही सीमित रखा जाता था। काबिलियत महिला और पुरुष का भेद नहीं करती। आपमें यदि लगन है और काबिलियत है तो किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं।

संस्थापक राशि गर्ग ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि कुछ नया और अपना काम करने वाली महिलाएं संस्था से जुड़ी हुई हैं। जिन महिलाओं ने परंपरागत सोच से हटकर अपना स्टार्ट अप किया है उन महिलाओं को संस्था नेटवर्किंग के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। साथ ही समय− समय पर कौशल विकास के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाती हैं। युवा महिला उद्यमी संस्था से जुड़कर अपने उद्यम को विस्तारित और प्रचारित करती हैं।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पिंक बेल्ट मिशन की संस्थापक, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, इंटरनेशनल मोटिवेशन स्पीकर एवं नेशनल कराटे चैंपियन अपर्णा राजावत ने नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा एवं अधिकार विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से आत्मरक्षा के टिप्स सदस्याओं को दिए। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी सजगता आप पर होने वाले हमले को रोक सकती है। फाइट, फ्लेट और फ्लाइ के सूत्र को ध्यान में रखें। विपरीत परिस्थितियों में घिरने पर सर्वप्रथम फाइट करके हमलावर को परास्त कर वहां से तुरंत भाग जाएं।

उन्होंने शरीर के नाजुक अंगों पर वार करने के टिप्स भी दिए। साथ ही बताया कि स्वयं के भीतर की उर्जा के रंग को पहचानें। कमजोर होना अलग बात है और कमजोर दिखना अलग। महत्व रखता है कि आप सदैव शेरनी की भांति ही दिखें ताकि किसी के लिए भी आप साफ्ट टारगेट न बन सकें।

कार्यक्रम का संचालन प्रिली जैन और डिंपल राज ने किया। दिव्या गुप्ता और कीर्ति खंडेलवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। नव्या खन्ना और नेहा विज ने अतिथियों का परिचय दिया। धन्यवाद सान्या डावर ने दिया। कृतिका खन्ना, दीक्षा असवानी, पूजा लूथरा, दिशा जैन, आकृति जैन, अंशिका सरकार, वृंदा, तनु जैन, नुपूर, मीनाक्षी, रुचि गुप्ता  आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.