Agra News: शातिरों ने रोडवेज बस में सूटकेस से पार किये लाखों के जेवरात

Crime

आगरा:- शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दंपति के सूटकेस से लाखों के जेवरात चोरी हो गए। मामले में पीड़ित द्वारा लिखित में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

थाना बसई अरेला क्षेत्र के गाँव काकड़ खेड़ा निवासी सूरज ओझा पुत्र स्व: भागीरथ ओझा शुक्रवार को दिल्ली से आगरा के बाँके की ठार विवाह में शामिल होने अपनी पत्नी के साथ बस से आ रहे थे। सुबह 11:30 बजे वह बिजलीघर से हमीपुरा के लिए बैठे थे। टिकट लेने के बाद बस परिचालक के कहने पर बैग को पिछली सीट पर रख दिया जहाँ पहले से कई लोग बैठे हुए थे।

सूरज और उनकी पत्नी बस की बीच वाली सीट पर बैठे हुए थे। बिजलीघर से चलकर बस डौकी जाकर रुकी जहाँ 8-10 सवारियाँ उतरी थी। वहाँ से आगे कुछ और सवारियाँ रास्ते मे उतरी। सूरज और उनकी पत्नी स्याहीपुर उतर गए।

घर पहुँचने पर जब बैग खोलकर देखा तो कपड़ो की पैकिंग फटी हुई थी। कपड़ो के साथ मे रखे उनके जेवरात जिसमे एक गले का हार,एक मांग टीका, दो झुमकियां तथा एक कमरबंद गायब थे। जिनकी कीमत 6 लाख से अधिक बताई जा रही है। मामले में पीड़ित सूरज द्वारा थाना बसई अरेला पर लिखित में तहरीर दी गई है। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में जुट गई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.