फिरोजाबाद में पुलिस ने छापा मारकर पकड़े 35 जुआरी, 17 आगरा के, लाखों रुपये बरामद

Crime

आगरा/फिरोजाबाद, 13 जनवरी। पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद में थाना रामगढ़ पुलिस और एसओजी ने संयुक्त छापा मार कर 35 जुआरी पकड़े। इनमें सत्रह जुआरी आगरा के हैं।

जुआरियों से 30 लाख रुपये, ताश की 10 गड्डियां, 34 मोबाइल फोन बरामद किए गए। यहां मिली एक कार और आठ बाइकों को भी जब्त कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने रविवार शाम यह छापा रामगढ़ के अब्बास नगर में सुनसान इलाके में बने एक घर पर मारा। यहां बड़े स्तर पर जुए का अड्डा चल रहा था. आगरा के जुआरी भी यहां दांव लगाने के लिए पहुंचते थे। पूछताछ में पता चला कि इन सभी का गैंग है जो पड़ोसी जिलों में सुनसान स्थान पर किराए पर घर लेकर जुआ खेलता और खिलाता है।

ये लोग एक जगह पर एक सप्ताह से अधिक दिन नहीं खेलते, इसलिए पकड़ में नहीं आते। गृहस्वामी शहजाद की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, आगरा के ये जुआरी पकड़े गए-

प्रदीप निवासी हीरालाल की बगीची

टीटू निवासी एत्मादपुर

गौरव निवासी गढ़ी जगन्नाथ एत्मादपुर

मान सिंह निवासी गढ़ी चांदनी एत्माद्दौला

रनवीर निवासी सिकंदरा

अनीस निवासी सीता नगर

हरीशंकर निवासी नगला टीन ताजगंज

बॉबी निवासी नाई की सराय टेढ़ी बगिया

ओमप्रकाश निवासी सतौली एत्मादपुर

रामू तोमर निवासी हनुमान नगर एत्माद्दौला

भीमसेन निवासी बुढ़ाना ताजगंज

आकाश निवासी नगला रामबल एत्माद्दौला

सौरभ निवासी अयोध्याकुंज शाहगंज

धर्मेंद्र निवासी बोदला

लोकेंद्र सिंह निवासी शास्त्रीपुरम

मनीष कुमार निवासी पुरानी मंडी ताजगंज

नरेंद्र निवासी सरस्वती नगर बोदला।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.