श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। इसे प्रतिष्वा द्वादशी कहा जाएगा। इस अवसर पर 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों का विवरण व टाइम लाइन राममंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
आयोजन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है। अंगद टीला पर आयोजित होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आम लोगों को भी जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य कार्यक्रमों में विशिष्ट जनों को ही आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में 110 से अधिक विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें संत-धर्माचार्य सहित अन्य शामिल होंगे। 10 जनवरी से रामलला के दर्शनार्थियों को निःशुल्क भोग प्रसाद का वितरण भी शुरू किया जाएगा।
इन स्थलों पर 11 से 13 जनवरी तक रोज होंगे कार्यक्रम
1- यज्ञ मंडप (मंदिर परिसर)
शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे) –
– छह लाख श्रीराम मंत्र जाप, रामरक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ 2- मंदिर भूतल पर कार्यक्रम – राग सेवा (3 से 5 बजे) – बधाई गान (6 से 9 बजे) 3-यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर
– संगीतमय मानस पाठ
4- अंगद टीला
– रामकथा (2) से 3:30 बजे)
– मानस प्रवचन (3:30 से 5 बजे)
– सांरकृतिक कार्यक्रम (5:30 से 7:30 बजे)
– भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातः काल से)
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.