Agra News: महापौर ने पीपी नगर में किया निरीक्षण, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं

स्थानीय समाचार

आगरा: सिकंदरा क्षेत्र के पीपी नगर में शनिवार को निरीक्षण किया। महापौर को क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से नाला बना हुआ है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए पीड़ादायी बन गया है। यहां पर बारिश होने पर पूरे क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो जाती है। महापौर ने इस नाले निरीक्षण करके मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या के लिए डीपीआर तैयार करें और समस्या का समाधान कराएं। इस

अवसर पर महापौर ने क्षेत्रवासियों को जानकारी दी कि क्षेत्र में लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे। इससे पीपी नगर क्षेत्र की दशा बदल जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के एनएच-19 से केके नगर होते हुए आगरा डेरी व पीपी नगर होते हुए सैनी धर्मशाला तक नाली मरम्मत व साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाएंगे व फुटपाथ और सौंदर्गीकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान पीपी नगर के नाले का समाधान भी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को यह भी बताया कि एनएच-19 से बाईंपुर रोड पर भी लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्याकरण कार्य किए जाएंगे।

नोटिस का जवाब न देने पर पंप ऑपरेटर संस्पेंड

आगरा। कार्य में लापरवाही पर दिये गये नोटिस का जवाब न देने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने एक पंप ऑपरेटर को संस्पेंड कर दिया है। नगरायुक्त को इसकी संस्तुति एसएफआई वाहन द्वारा की गई थी।

नगर आयुक्त ने विगत दिनों दहतोरा मोड़ से गांव की ओर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दौरान दहतोरा गांव के तालाब का पानी निकालने के लिए लगाया गया मड पंप बंद पाया गया था जिस पर नगरायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये थे। नगरायुक्त के निर्देश पर एसएफआई वाहन संजीव यादव ने पंप ऑपरेटर अनीस पुत्र स्व निजाम को कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने के आदेश दिये थे। नियत समय बाद भी उक्त कर्मचारी की ओर से नोटिस का संज्ञान न लेते हुए कोई जवाब नहीं दिया। इस पर एसएफआई ने उक्त कर्मचारी के निलंबन की संस्तुति नगरायुक्त से की थी। ये भी अवगत कराया गया था कि पूर्व में उक्त कर्मचारी के द्वारा संचालित किये जा रहे शास्त्रीपुरम, लखनपुरा चौराहा और इंडस्ट्रीयल एरिया के पंप निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये थे। नोटिस जारी के बाद भी उक्त कर्मचारी द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा है। इस पर नगरायुक्त ने उक्त पंप ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया है।

कार्य में लापरवाही सीएसएफआई को नोटिस

आगरा। कार्य में लापरवाही बरतने पर जेडएसओ मुख्यालय ने सीएसएफआई को कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये हैं। जवाब न देने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने विगत दिनों भगवान टाकीज और दयाल बाग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण से पूर्व निगम के अधिकारियों को कार्यक्रम की सूचना दे दी गई थी। नियत समय पर सभी अधिकारी और कर्मचारी मेयर के आने से पूर्व भगवान टाकीज पर पहुंच गये थे। लेकिन सीएसएफआई वार्ड संख्या 62,72, और 44 चंद्रपाल सिंह समय से मौके पर नहीं पहुंचे।

जेडएसओ के द्वारा उन्हें कई बार मोबाइल से उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई रेस्पोंस नहीं दिया था। निरीक्षण के दौरान न तो वे मौके पर उपस्थित हुए और न ही सफाई नायक ही वहां पर मौजूद था। भगवान टाकीज पर गंदगी पाये जाने पर मेयर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के आदेश दिये थे।

कार्य के प्रति इसे घोर लापरवाही मानते हुए जेडएसओ मुख्यालय हरीपर्वत इंद्रजीत सिंह ने सीएसएफआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने पर इस संबंध उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.