Agra News: ताज कार्निवाल में पंजाबी गानों पर थिरके दर्शक

विविध

आगरा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग तथा ताज महोत्सव समिति के तत्वावधान में ताज कार्निवाल के छठवें दिन भी सदर बाजार के मुक्ताकाशीय मंच पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। 13 दिसंबर से प्रारंभ हुआ ताज कार्निवाल 22 दिसंबर तक सदर के मुक्ताकाशीय मंच पर चलना है।

छठवें दिन सांध्य बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। रिदम बैंड और पंजाबी गायक दलजीत दिलबर ने अपने गीत संगीत द्वारा पंजाब की लोक संस्कृति की खुशबू से मंच को सुगंधित कर दिया। दलजीत दिलबर, सैकी और उनके साथियों ने जानदार-शानदार गायकी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान पंजाबी गीतों की और पंजाबी डांस ट्रूप की विभिन्न प्रस्तुतियां हुईं। की बोर्ड पर शैंकी, ढोल पर चेतन और ओक्टोपैड पर ललित ने समां बाँधा।

दीपक प्रभाकर द्वारा जलतरंग वादन किया गया। उन्होंने कुछ कुछ होता है..के अलावा, है अपना दिल तो आवारा…..ये शाम मस्तानी…और एक प्यार का नग़मा है…आदि गीतों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपक प्रभाकर के जल तरंग की सुमधुर धुनों से हुई। इस लगभग विलुप्त होते वाद्ययंत्र की मीठी मीठी धुनों ने एक विशेष छाप छोड़ी दीपक प्रभाकर ने।

विक्रम शुक्ला ने मंच और मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार और शासन प्रशासन से इस संगीत को संरक्षित करने के लिए उचित व्यवस्था बनाने के लिए आग्रह किया। तबले पर राज मेसी ने संगत की।

आज की मंच संचालिका विशेषता ने जलतरंग,पंजाबी भांगड़ा, गिद्दा और पंजाबी फॉक और पंजाबी पॉप के बारे में आए हुए दर्शकों को विशेष जानकारी साझा की।

पंजाबी भांगड़ा और पंजाबी पॉप पर बाहर से आए हुए पंजाबी और अन्य पर्यटकों ने नच-नच कर दलजीत दिलबर और रिदम बंद का देर रात तक खूब साथ दिया। आज इतनी सर्दी होने के बावजूद सभी दर्शकों ने खूब डांस किया।

कोआर्डिनेटर विक्रम शुक्ला ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया। और इस कार्निवाल के उद्देश्य से अवगत कराया। शहरवासियों से निवेदन किया कि इस आयोजन का भरपूर आनन्द उठाएं।

यूपी टूरिज्म ऑफिसर्स आकाश दीप, हेमंत शर्मा, मोहित, मनीष, रूपेश आदि उपस्थित रहे। विशेष सहयोग मंच समन्वयक विक्रम शुक्ला का रहा। मंच संचालन विशेषता शर्मा ने किया।