पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास धमाका, 25 लोगों की मौत और 50 घायल

INTERNATIONAL

शनिवार की सुबह पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा शहर के रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ. धमाके के वक़्त प्लेटफॉर्म पर लगभग 150 से 200 लोग जमा थे और वे ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे.

इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 25 पर जा पहुंची है जबकि करीब 46 लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका भी ज़ाहिर की है.

बलूचिस्तान के हेल्थ कोऑर्डिनेटर अधिकारी वसीम बेग के अनुसार, “फिलहाल चार लोगों के शव सिविल अस्पताल लाए गए हैं.”

क्वेटा के एसएसपी आपरेशंस मुहम्मद बलूच का कहना है कि “यह धमाका रेलवे स्टेशन पर उस वक़्त हुआ जब क्वेटा से रावलपिंडी जाने वाली ज़फ़र एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन आने का इंतज़ार कर रहे थे. धमाके के वक़्त ज़्यादातर यात्री प्लेटफ़ॉर्म पर ही मौजूद थे.” उन्होंने बताया कि स्टेशन पर आम लोगों के साथ-साथ सैनिक भी जमा थे और धमाके में सैनिक भी हताहत हुए हैं.

मुहम्मद बलूच ने कहा कि घायल व्यक्तियों को क्वेटा के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफ़र कर दिया गया है.
रेलवे स्टेशन पर हुए इस धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

धमाके की इस घटना पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफ़राज़ बुगती ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट की निंदा करते हुए घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.

उन्होंने कहा, “यह घटना आतंकियों के निर्दोष लोगों, बच्चों, मज़दूरों और महिलाओं को निशाना बनाने की एक कड़ी का हिस्सा है. “बलूचिस्तान के सीएम ने कहा, “सूबे में आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी है.

साभार-बीबीसी