आगरा: दीपावली के त्यौहार पर भी वेतन न मिलने से दुःखी मजदूरों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में खाली कनस्तर और थालियां बजाते हुए अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई।
धनतेरस के त्योहार पर प्रदर्शन में शामिल मजदूर बेहद मायूस दिखे। कलक्ट्रेट में जब भी कोई अधिकारी मजदूरों के पास से गुजरता वे उसे देखकर थाली और खाली कनस्तर बजाने लगते। मजदूरों ने इस दौरान नारे भी लगाए- “घर के कनस्तर हैं खाली कैसे मनाएं दिवाली।”
इस दौरान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि वेतन संबंधी समस्या को लेकर कंपनियों के मजदूर विगत 11 जून से शहीद स्मारक में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल मजदूरों के साथ कंपनियों ने छलावा किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी मालिकों ने मजदूरों को निर्धारित वेतन नहीं दिया। पीएफ और ईएसआई के नाम पर वेतन से कटौती की गई, लेकिन संबंधित विभाग में धन को जमा नहीं किया गया। कई मजदूरों को एक महीने की तनख्वाह कई बार में दी गई। परेशान मजदूरों ने कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा। उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.