उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां दो युवतियों का शव दुपट्टे से लटकता हुआ मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होने के लिए दोनों युवतियां साथ गई थीं।
भगौतीपुर गांव निवासी रामवीर जाटव की 18 वर्षीय बेटी बबली और महेंद्र जाटव की 16 वर्षीय बेटी शशि आपस में सहेली थी। दोनों जन्माष्टमी के मेले के लिए निकली थी सोमवार की रात 9 बजे के बाद दोनों घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। गांव के मंदिर पर कार्यक्रम हो रहा था वहां भी परिजन पहुंचे तो जानकारी हुई कि दोनों यहां नहीं आई थी। परिजन रात भर इधर-उधर खोजते रहे।
मंगलवार की सुबह घर के पीछे भाग में बबली और शशि के शव आम के पेड़ की डाल पर लटकने पाए गए। इसको देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी कायमगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की।
उधर सूचना पर SP अलोक प्रियदर्शी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने मृतक लड़कियों के परिजनों से भी बातचीत की। ASP डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन सुसाइड क्यों किया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.