जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया आईटी सेल का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर देख सकेंगे जनकपुरी महोत्सव
आगरा। इस बार की जनकपुरी हाईटेक होने जा रहीं है। देश विदश के श्रद्धालू भी घर बैठे आगरा के जनकपुरी महोत्सव का आनन्द ले सकेंगे। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटपार्म के माध्यम से सीता जन्म से लेकर माता जनकी के विवाह तक का सांस्कृतिक कार्यकम दिखाया जायेगा।
इस बार मुख्यरूप से जनकपुरी क्षेत्र वासी के लिए सोशल मीडिया फेल्टफॉर्म को ज्वॉइन करने के मिथिला नगरी शाहगंज के मुख्य चौराहा पर QR code scanner लगाए जायेगे जिसको स्कैन करके सीधे जुड़ सकते हैं।
राजा जनक प्रमोद वर्मा, जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय ने आज कार्यालय पर योजित आईटी सेल के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि पंडित जुगल श्रोत्रिय आईटी टीम का नेतृत्व करेंगे। जिसमें उनके साथ विभिन्न प्लेटफ़ार्म एक्सपर्ट यश शिवहरे, वैभव कक्कड़, खुश शिवहरे, हिमांशु धाकरे, गर्वित, बल्लभ आदि शामिल होंगे।
श्रद्धालु प्रभु श्री राम के विवाह को घर बैठे देख सकेंगे
प्रभु के भक्त सोशल मिडिया के माध्यम से जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू ट्यूब, व्हाट्सअप आदि माध्यम से जुड़े और घर बैठे कार्यक्रम की हर गतिविधि से अवगत हो और परिवार में बैठे असहाय बुजुर्गों को दर्शन करवाएं। इस दौरान वैदिक आचार्य राहुल शास्त्री के मंत्र उच्चारण के साथ समिति के पदाधिकारी के करकमलों द्वारा आईटी सेल की घोषणा हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश शर्मा, मुनेंद्र जादौन, दीपक चतुर्वेदी, बल्ले भाई, दिलीप खंडेलवाल, सचिन गर्ग, मनोज वर्मा, संजय शर्मा, राहुल सागर, अंकित पटेल, संजय अग्रवाल, निवेश शर्मा आदि आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.