सीएम योगी ने बढ़ाया पहलवान विनेश फोगाट का हौंसला, कहा- आप विजेता हैं, चैंपियन हैं, पूरा देश आपके साथ खड़ा है

Regional

नई दिल्ली। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी। लेकिन ज्याद वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई घोषित हो गई हैं। इसके बाद देश में निराशा का माहौल देश में व्याप्त हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी.सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं. निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है. आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.’ सीएम योगी ने इसी के साथ विनेश फोगाट का हौसला भी बढ़ाया.

पीएम मोदी ने कही ये बात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं.

बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट के ज्यादा वजन होने की वजह से महिला कुश्ती में 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं भारतीय पहलवान का ओलंपिक मेडल छिन गया है. इसकी वजह उनका वजन है, जो कि तय सीमा से अधिक पाया गया है. विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया है. नियमों के अनुसार किसी भी रेसलर को किसी भी वर्ग में केवल 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट दी जाती है, मगर विनेश का वजन इससे ज्यादा था.

Compiled by up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.