न्यू यॉर्क। भारतीय टीम बुधवार को टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मुकाबले को लेकर टीम का क्या संयोजन योगा, ओपनिंग कौन करेगा, इसको लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड अभी पत्ते नहीं खोलना चाहते हैं।
सोमवार को भारतीय टीम अभ्यास करने पहुंची तो राहुल से इस बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, हम अपनी रणनीति के बारे में ज्यादा नहीं बताना चाहते, लेकिन हमारे पास रोहित और यशस्वी जायसवाल हैं। विराट ने भी आईपीएल में ओपनिंग की है। सब कुछ हमारे कार्ड में है। हमारे 10 खिलाड़ी तय है, जिनको खेलना है।
अमेरिका में विश्व कप होने पर उन्होंने कहा कि नए देश में विश्व कप होना काफी एक्साइटमेंट है। यहां चीजें काफी अलग है। ये बड़ा आश्चर्यजनक है कि हम पब्लिक पार्क में अभ्यास कर रहे हैं। मालूम हो कि भारत सहित सभी टीमें न्यूयार्क के केटीने पार्क में अभ्यास कर रही है। यह नसाऊ काउंटी का एक पब्लिक पार्क है जहां पर आईसीसी ने अभ्यास के लिए छह ड्रॉ इन पिच लगाई है। यहां पर जो मैच होने है यह भी आइजनहवर पार्क में बने अस्थाई स्टेडियम में हो रहे हैं।
कोच के तौर पर अपने आखिरी टूर्नामेंट के बारे मे उन्होंने कहा कि हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है। भारत की कोचिंग करके करके मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे के कार्यक्रम को देखते हुए मैंने इस बार कोच के लिए अप्लाई नहीं करने का फैसला किया है। पिच को लेकर उन्होंने कहा। कि जब हमने पहले कुछ दिन अभ्यास किया तो कुछ अलग था। तीसरे अभ्यास सत्र में अभ्यास पिच कुछ अच्छी हो गई थी।
उन्होंने कहा कि आज दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का मैच हमने अभी नहीं देखा है लेकिन पता चला है कि लो स्कोर रहा है। हो सकता है इस बेन्यू में 140, 150 का स्कोर ठीक रहे। हम विकेट को लेकर कोई शिकायत नहीं करेंगे और हम ये भी नहीं समझते कि हमे एक जैसे ही विकेट मिलेंगे। हमे उसके हिसाब से खुद को डालना होगा। हो सकता है यहां आइपीएल की तरह बड़े स्कोर देखने को न मिले लेकिन हम अपने लड़कों से कहेंगे कि पहले से ये तय न करके जाएं कि हमें ऐसा खेलना है। परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा।
द्रविड़ ने कहा कि हम आयरलैंड के कम नहीं आंक रहे हैं। हाल ही में आयरिश टीम ने पाकिस्तान को हराया है। यह काफी टी-20 क्रिकेट खेलते हैं। यह एक ऐसा प्रारूप है, जहां किसी भी टीम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.