ISRO चीफ बोले, 10 साल में 10 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन जाएगा हमारा स्पेस सेक्टर

National

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा है कि 10 साल में भारतीय स्पेस सेक्टर 9-10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपए) की इंडस्ट्री बन जाएगा। अभी हम 2 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री हैं। सोमनाथ ने ये भी कहा कि प्राइवेट सेक्टर की 400 कंपनियां अपने कई मिशनों में ISRO की टेक्नोलॉजी का फायदा ले रही हैं।

सोमनाथ ने ये बातें SFO टेक्नोलॉजी के कार्बन रिडक्शन इनीशिएटिव (कार्बन को कम किया जाना) कार्यक्रम के दौरान कही। सोमनाथ ने NeST हाईटेक पार्क में चंद्रयान की प्रतिकृति का उद्घाटन भी किया।

SFO टेक्नोलॉजी, NeST ग्रुप की कंपनी है। SFO टेक्नोलॉजी कई साल से ISRO से जुड़ी हुई है। SFO और ISRO साथ मिलकर चंद्रयान और आदित्य मिशन के लिए आरएफ सब-सिस्टम्स, एंटेना सिस्टम्स और लॉन्च व्हीकल के लिए क्रायोजनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम बना चुके हैं।

-एजेंसी