उत्तराखंडः झड़ीपानी रोड पर खाई में कार गिरने से पांच छात्रों की मौत

Regional

उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मसूरी- देहरादून मार्ग पर झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार पांच लड़कों की मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रुप से घायल हुई है। 3 लड़कों की मौत मौके पर ही हो गई थी और 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी दो युवतियों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।

मसूरी पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूना खाने के पास कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.