साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. और, संभव है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेले भी. लेकिन, जब केशव महाराज ने ईशान किशन से मुलाकात की तब क्या हुआ?
See video –
दरअसल, ये पूरा मसला उस वक्त का है जब ट्रेनिंग सेशन के दौरान मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल आप में बात कर रहे थे. इन दोनों की गपशप के दौरान ही वहां राम भक्त केशव महाराज भी आ गए. उन्होंने ईशान किशन से हाथ मिलाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर ने केशव महाराज से पूछा क्या वो ठीक-ठाक हिंदी बोल-समझ लेते हैं? केशव महाराज से मिले जवाब के बाद फिर ईशान किशन उन्हें जय श्री राम कहते दिखते हैं.
IPL 2024 के 38में मुकाबले में मुंबई इंडियंस का आमना-सामना राजस्थान रॉयल्स से है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर है, जो कि राजस्थान की टीम का किला है. मुंबई इंडियंस को हर हाल में यहां जीत चाहिए होगी अगर उन्हें IPL के 17वें सीजन में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना है. मुंबई इंडियंस के जीत के इरादे को अमलीजामा पहनाने की ईशान किशन एक अहम कड़ी हैं. ओपनिंग में उनका बल्ला चला तो फिर जयपुर के छोटे मैदान पर रनों की ऐसी आतिशबाजी होती दिख सकती है, जिससे मुंबई जीत भी सकती है.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.