पीएम मोदी की भविष्यवाणी: 26 अप्रैल के बाद वायनाड भी छोड़कर भागेंगे राहुल गांधी

National

भविष्य बचाने में जुटी कांग्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को जैसे ही दूसरे चरण वोटिंग खत्म हो जाएगी, कांग्रेस शहजादे के लिए एक और सुरक्षित घोषित कर देगी। इंडिया अलायंस के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ और भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।

मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने जिस भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी के लिए किया है, वैसा अभी तक उन्होंने नहीं किया है।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पहले चरण में बीजेपी और एनडीए के लिए एकतरफा मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली में कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र खासकर विदर्भ के विकास में बाधा डाली है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.