बीजेपी सांसद नवीन जैन बोले, मोदी राम, अमित शाह लक्ष्मण और योगी जी हनुमान की भूमिका में इसीलिए रामराज आ रहा

Politics

लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी मोदी की गारंटी पर जनता को अपार विश्वास

आगरा। राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार आगरा आए नवीन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लक्ष्मण और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान की भूमिका में बताया है। उन्होंने कहा कि जब राम, लक्ष्मण और हनुमान हों तो रामराज आ रहा है।

आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले सांसद बनने की खुशी में उनका भव्य स्वागत किया गया।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में नवीन जैन ने कहा- भाजपा ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को राज्यसभा सांसद बनाकर बड़ा संदेश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता आधारित है। भाजपा ने चुनाव में होने वाली गुंडागर्दी और गंदगी समाप्त कर दी है। भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को दूर रखने का काम किया है। शरीफ लोग राजनीति से दूर होने लगे थे और कहते थे कि जहां माफिया बैठ रहे हैं वहां बैठोगे क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अपराधी बाहर नहीं रहेंगे, जेल में जाएंगे और उसी दिशा में काम हो रहा है।

श्री जैन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक अवतार के रूप में जन्म लिया है। वे राजनीति के शुद्धिकरण के काम में लगे हुए हैं। राजनीति से गंदगी को दूर करने के काम में लगे हुए हैं। मोदी जी भगवान राम की तरह काम कर रहे हैं। हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी ने कश्मीर की राष्ट्रीय समस्या को समाप्त कर दिया। अगर मोदी जी राम की भूमिका में हैं तो गृह मंत्री अमित शाह जी लक्ष्मण जी की भूमिका में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हनुमान की भूमिका में काम कर रहे हैं। राम, लक्ष्मण, हनुमान जी हों तो निश्चित मानिए देश रामराज्य की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा कि इंडी गठबंधन समाप्त हो जाएगा। राज्यसभा चुनाव से इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा सभी 80 सीटें जीतेगी। राज्यसभा में आठ सीटे जीतने का यह प्रतिफल है। आज मोदी की गारंटी चल रही है। हर किसी को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। विपक्ष का सूपड़ासाफ होना तय है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.