छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों की मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए

National

जवाबी फायरिंग में पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया है। इसके बाद अन्य नक्सली भाग खड़े हुए हैं। इसके बाद भी डीआरजी और बीएसएफ की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है। कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि मौके से तीन नक्सलियों के शव मिले हैं। साथ ही दो हथियार बरामद किए गए हैं। अभी जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है।

दरअसल, जवानों को कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते ही उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कोयलीबेड़ा जंगल में जवान अभी ऑपरेशन चल रहा है।
गौरतलब है कि शनिवार को सुकमा में भी मुठभेड़ हुआ था। इस दौरान भी जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था। सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार नक्सलियों पर नकेल कसा जा रहा है। इसकी वजह से नक्सली बौखला रहे हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.