यूपी सरकार भरने जा रही है अगले 6 महीने में 15000 खाली पद

Career/Jobs

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राजस्व, शिक्षा, बिजली, सार्वजनिक सुरक्षा और श्रम रोजगार जैसे सरकारी विभागों में भर्तियां की जा रही हैं . इसमें लेखपाल समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के राजस्व, शिक्षा, बिजली, सार्वजनिक सुरक्षा और श्रम रोजगार जैसे सरकारी विभागों में की जा सकती हैं. इसमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी आ सकती है.

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से राज्य में 15000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. लोकसभा चुनाव से पहले इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से पद भरे जा सकते हैं.

UP में इन पदों पर भर्तियां

यूपी सरकार छह महीने में प्रदेश के 15,586 युवाओं को नौकरी देने जा रही है. इसमें नए 7,172 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे और 10,139 पदों पर परीक्षा आयोजित कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस संबंध में विभिन्न आयोगों ने सरकार को जानकारी दे दी है. इनमें सबसे अहम है राजस्व लेखाकार के 4700 पदों पर भर्ती.

– एजेंसी